Chunauti:
A Godman locket helps Mumbai police to crack blind murder case
Part 1
Chunauti:
A Godman locket helps Mumbai police to crack blind murder case
Part 2
पुलिस अधीक्षक रोशन लाल शर्मा ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया कि लाश मुख्य सड़क से करीब 15 मीटर अंदर एक निर्माणाधीन मकान में पड़ी हुई थी। रविवार सुबह जब आसपास के लोगों ने लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि युवक ने नीले रंग की जींस पहनी थी। उसके कपड़े शव के पास ही बिखरे हुए थे। पुलिस ने युवक की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किया। कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। एसपी ने बताया कि यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। पहले शव की शिनाख्त का प्रयास किया जाएगा। उसके बाद घटना से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन की जाएगी। रई का यह मोहल्ला घनी आबादी वाला है। यदि रात में कोई वारदात हुई तो किसी को भी पता न चलना संदेह को जताता है। कोतवाल ध्यान सिंह ने बताया कि जिस परिस्थिति में लाश मिली है उससे मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है। पुलिस फिलहाल किसी नतीजे में नहीं पहुंची है।
Thanks To:
http://www.amarujala.com/uttarakhand/pithoragarh/crime/laash-milee-found-the-body-hindi-news
0 Comments
Feel free to post some comment here...