Suhagraat:
Bihar's conman held in marrying multiple times and making first night video
![]() | ![]() |
![]() | |
![]() |
However, Sijam’s luck ran out when he was caught in Vaishali district after 15 girls approached the police stating Sijam to be their spouse.
Sijam most often impersonated as Railway Travel Ticket Examiner (TTE). Police found TTE uniform, walkie-talkie, multiple sim cards, mobile phones and some porn CDs in his possession. He even went to railway platforms in the TTE uniform holding the walkie-talkie in order to win the confidence of the girls’ families.
It is weirdly intriguing how easily Sijam tricked 62 girls and their families by making them believe that he is a genuine and a well settled man. He even changed his religion, masquerading even as a Hindu to suit the religion of the girl he intended to marry. Sijam went about in different cities marrying girls changing his attire and modulating his looks from time to time to avoid getting caught.
One of the girls has even accused Sijam of trying to elope with her minor sister, when the elder one refused to marry him.
Sijam though has accepted of going ahead with 10 marriages and says that he took divorce from most of them. “I have done only 10 marriages and with most of them I took divorce. Only 3-4 girls remain married to me,” he said.
Thanks To:
http://eni.news24online.com/bihar-conman-marries-62-times/
लड़कियों से शादी रचा बनाता था ब्लू फिल्म
प्यार और शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामला बिहार में सामने आया है।
यहां की पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने एक-दो नहीं बल्कि धोखाधड़ी कर 62 युवतियों से शादी रचाई।
इतना ही नहीं उस युवक ने कई महिलाओं की ब्लू फिल्म भी बनाई और बाजार में बेच भी दिया।
राजधानी पटना से सटे हाजीपुर में गिरफ्तार हुए इस युवक को लेकर जब पुलिस थाने पहुंची करीब दो दर्जन महिलाओं ने उसकी पहचान अपने पति के रूप में की।
मंदिर ले जाकर युवतियों से करता था शादी
पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजकुमार राय उर्फ मुहम्मद निजाम उर्फ मुहम्मद सिजाम बताया।
उसने बताया कि वह अब तक कुल 62 शादियां कर चुका है। उसकी मोबाइल से उसकी कई पत्नियों का पता चला।
राजकुमार लोगों को अपना कार्य क्षेत्र समस्तीपुर से सहरसा के बीच बताता था। वह बाकायदा टीटीई के ड्रेस में ट्रेन से सफर करता था।
सफर के दौरान ही वह लड़कियों या शादीशुदा महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था। फिर उनसे शादी का झांसा देता था।
कई महिलाओं से तो वह मंदिर में शादी भी कर लेता था। फिर उन्हें अपने घर ले जाता था।
उसकी पत्नियां की उम्र 15 से 35 वर्ष तक हैं। पूछताछ में यह भी पता चला कि कुछ दिनों तक वह नई-नवेली पत्नी के साथ रहता था और इसी दौरान वह उनकी अश्लील फिल्म तैयार करता था।
ऐसी दर्जनों अश्लील सीडी पुलिस को उसके कब्जे से बरामद की है।
दरअसल, वैशाली जिले के एक गांव से 15 वर्षीय किशोरी गायब हुई थी। उसकी तलाश के दौरान ही राजकुमार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
Thanks To:
http://www.amarujala.com/index.php/news-archives/crime-archives/a-fraud-man-marriage-with-62-woman-arrested-in-bihar?pageId=2
0 Comments
Feel free to post some comment here...